मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

राहुल पर नहीं फोड़ सकते हार का ठीकरा, तो EVM पर उठा रहे हैं सवाल: शिवराज सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि उनकी लैंडस्लाइड विक्ट्री होगी. जिसके बाद वह धूमधाम से केंद्र में सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी दलों के नेताओं का चुनाव आयोग से मिलकर EVM को दोष देना सिर्फ उनकी हार का संकेत है.

By

Published : May 22, 2019, 2:50 PM IST

शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

भोपाल। 23 मई को आने वाले लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आश्वसत नजर आ रहे हैं. शिवराज का कहना है कि वह दिल्ली में धूमधाम से सरकार बना रहे हैं. उनकी लैंडस्लाइड विक्ट्री होगी.

शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

शिवराज ने कहा कि हम आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. NDA आत्मविश्वास से भरा है. सभी दलों के नेताओं का चुनाव आयोग से मिलकर EVM को दोष देना सिर्फ उनकी हार का संकेत है. ये लोकतंत्र का अपमान है. ये उन कर्मचारियों और अधिकारियों का अपमान है, जिन्होंने निष्पक्षता के साथ मतदान सम्पन्न कराए हैं.

शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ सकती है, इसलिए राजकुमार को बचाते हुए EVM पर हार का ठीकरा फोड़ देंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद बची हुई कसर कांग्रेस सैम पित्रोदा, मणिशंकर अय्यर जैसे नेताओं पर निकालेगी. इन सब पर गाज गिरेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details