श्योपुर। जिले के विजयपुर अंचल में आज 2 घण्टे तक तेज बारिश हुई. जिससे सभी नदी नाले उफान पर आ गए. इसी बीच छिमछिमा हनुमान मंदिर के पास बहने वाले बेर के पटपरा नाले से गुजर रहा ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली नाले में बह गई. ट्रैक्टर को बहता देख मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मदद कर ड्राइवर को सकुशल बचा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
पुल पार करने के दौरान नाले में बहा ट्रैक्टर, मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई ड्राइवर की जान
श्योपुर जिले के विजयपुर अंचल में हुई बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए, इसी बीच एक ट्रैक्टर ट्राली के साथ नाले को पार करते समय बह गया. गनीमत ये रही कि वहां पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को बचा लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
Shedding tractor in the drain while crossing the bridge
बरसात के समय में नदी नाले आमतौर पर उफान में आ जाते हैं. इसके बाद भी कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने का प्रयास करते हैं. यही कारण है कि हर साल नदी में बहने से कई लोगों की जान चली जाती है. इस मामले में कुछ ऐसा ही है, जहां पानी नाले के ऊपर चल रहा था और ट्रैक्टर निकालने का प्रयास किया जा रहा था, तभी तेज धारा से आया पानी आया और ट्रैक्टर को बहा ले गया. गनीमत ये रही लोगों ने ड्राइवर की जान बचा ली.