मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

भोपाल के पॉश इलाके में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने 4 युवती और 6 पुरुष को किया गिरफ्तार - mp news

क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार देह व्यापार पर लगाम लगाने के लिए छापामार कार्रवाई की जा रही है. करेरा कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है.

देह व्यापार का पर्दाफाश

By

Published : May 22, 2019, 9:19 AM IST

भोपाल| भोपाल में क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच ने देह व्यापार में लिप्त गिरोह के 10 लोगों गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में 4 युवती और 6 पुरुष शामिल हैं.

देह व्यापार का पर्दाफाश

क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार देह व्यापार पर लगाम लगाने के लिए छापामार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को काफी लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि राजधानी के सबसे पॉश इलाके में एक व्यक्ति अपने घर में ही देह व्यापार का काम कर रहा है. इस कार्रवाई में 4 युवती और 6 पुरुष को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है.

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बताया कि अरेरा कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में देह व्यापार किए जाने की सूचना काफी लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी. टीम ने अरेरा कॉलोनी स्थित E5 / 77 मकान पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चार महिलाएं और पुरुष आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं. ग्राहकों को शराब की सप्लाई भी की जाती थी. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और आबकारी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है.

देह व्यापार के मामले में जिन युवतियों को पकड़ा गया है, उसमें से एक युवती नरसिंहपुर की रहने वाली है. वहीं एक युवती जबलपुर की रहने वाली है. इसके अलावा दो युवतियां भोपाल की ही निवासी है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details