मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

थाटीपुर रेप कांड: डीएनए रिपोर्ट थी निगेटिव, अदालत ने फिर भी सुनाई उम्रकैद की सजा

जबलपुर हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने एक अधेड़ महिला से दुष्कर्म और हत्या के एक मामले में दोषी को दोहरी उम्र कैद की सजा सुनाई है.मामले में डीएनए रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी कोर्ट ने अपनी सजा बरकरार रखी.

By

Published : Mar 17, 2019, 9:11 PM IST

ग्वालियर

ग्वालियर। जबलपुर हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने एक अधेड़ महिला से दुष्कर्म और हत्या के एक मामले में दोषी को दोहरी उम्र कैद की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने दोषी पर 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. खास बात ये है कि इस मामले में हुई डीएनए रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बावजूद कोर्ट ने दोषी को सजा सुनाई है.

ग्वालियर

बलात्कार और हत्या का ये मामला 2013 का था. जून 2013 में ग्वालियर के थाटीपुरा इलाके में दोषी ने अपने पड़ोस में ही रहने वाली महिला से बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी, जिसे महिला की बेटी ने देख लिया था.

महिला की बेटी की गवाही और दोषी के शरीर पर घाव के निशानों के आधार पर अदालत ने फैसला सुनाया, जबकि उसकी डीएनए रिपोर्ट निगेटिव थी. इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाटीपुर थाना पुलिस ने हत्या और दुष्कर्म की अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज किया था. दोनों ही धाराओं में उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details