मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना: पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पर बैंकों ने फेरा पानी - Loans from banks

छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का लाभ पथ विक्रेताओं को नहीं मिल पा रहा है, नगर पालिका द्वारा कुल 953 प्रकरण बैंकों को भेजे गए थे ,जिसमें से मात्र 317 लोगों को लोन मिल पाया है, वहीं 636 हितग्राही आज भी बैंकों के चक्कर काट रहे हैं

Selected street vendors are not getting loan
चयनित पथ विक्रेताओं को नहीं मिल रहा लोन

By

Published : Sep 1, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 4:48 PM IST

छिंदवाड़ा।जिले के पांढुर्णा में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का लाभ पथ विक्रेताओं को नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि, नगर पालिका द्वारा कुल 953 प्रकरण बैंकों को भेजे गए थे ,जिसमें से मात्र 317 लोगों को लोन मिल पाया है, वहीं 636 हितग्राही आज भी बैंकों के चक्कर काट रहे हैं.

प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत जिले के पांढुर्णा में 953 चयनित हितग्राहियों को 10 हजार रुपए का लोन मिलना था, लेकिन बैंक के अधिकारी इस योजना पर पानी फेरने की कोशिश में जुटे नजर आ रहे हैं. विभिन्न बैंकों द्वारा 1 सितंबर तक महज 317 पथ विक्रेताओं को लोन दिया गया है. जबकि नगर पालिका द्वारा सभी बैंकों को लोन वितरण का टारगेट दिया गया था, लेकिन बैंकों ने अब तक लोन का वितरण नहीं किया. .

जानकारी के मुताबिक पांढुर्णा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कुल 1483 पथ विक्रेताओं द्वारा आवेदन किया गया था, जिसमें से नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा जांच पड़ताल के बाद 953 पथ विक्रेताओं का चयन किया गया था. इसके बाद इन आवेदनों को सभी बैंकों को भेजा जा चुका हैं, लेकिन कुछ बैंकों द्वारा 317 आवेदन को स्वीकृत किया गया, लेकिन 636 प्रकरण आज भी बैंकों में लंबित हैं. जिसको लेकर पांढुर्णा एसडीएम मेघा शर्मा ने सभी बैंक अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों को तत्काल वितरण करने के निर्देश दिए हैं.

बैंकों से जारी हुई किश्त
पांढुर्णा नगर पालिका के अन्तर्गत अब तक कुल 317 पथ विक्रेताओं को 10-10 हजार का लोन दिया जा चुका है, जिसकी किश्त अगस्त माह से शुरू भी हो चुकी है. कुछ ऐसे हितग्राही हैं, जो लोन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें लोन नहीं मिल पाया है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details