मंडला। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मंडला लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान किए गए. मंडला में 68.40 प्रतिशत मतदान हुए है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहे.
मंडला: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर हेलीकॉप्टर से रखी गई नजर, शांति पूर्वक संपन्न हुआ मतदान
नक्सल क्षेत्रों का लगातार हेलीकॉप्टर से जायजा भी लिया गया. जिससे नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
मंडला के संवेदनशील इलाकों के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की गई. नक्सल क्षेत्रों का लगातार हेलीकॉप्टर से जायजा भी लिया गया. जिससे नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. मंडला पुलिस अधीक्षक ने भी हेलीकॉप्टर से नक्सल इलाके का जायजा लिया.
वहीं जिले के सभी अहम चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए, ताकि कोई भी आपराधिक गतिविधियां संचालित ना हो सके. पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में पुख्ता इंतजाम किए गए थे, मतदान बिना किसी रुकावट के संपन्न कराए गए हैं, चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए हैं.