मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ग्वालियर: पिछले साल भारत बंद के दौरान हुई हिंसा से इस बार भी प्रशासन अलर्ट, धारा 144 लागू - violent incident

ग्वालियर। पिछले साल 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव की पहली बरसी पर शहर भर में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. शहर में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया है.

ग्वालियर

By

Published : Apr 1, 2019, 5:44 PM IST

ग्वालियर। पिछले साल 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव की पहली बरसी पर शहर भर में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. शहर में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा गया है.

2 अप्रैल की तैयारी करता पुलिस प्रशासन

ग्वालियर पुलिस ने शहर भर के 10 संवेदनशील इलाकों को चिहिन्त किया है. जहां सबसे अधिक उपद्रव हुआ था पुलिस ने इन्ही प्वाइंटों पर सबसे ज्यादा पुलिस बल तैनात किया है. मामले में ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए है कि वह अपने क्षेत्रों में गश्त करते रहे और किसी तरह की संदिग्ध हरकत होने पर उसे जांचे. शहर में शांति रहे इसके लिए 5 सौ से अधिक पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

गौरतलब है कि ग्वालियर में एससी-एसटी एक्ट के संशोधन के विरोध में पिछले साल काफी उपद्रव हुआ था. हिंसक घटना में ग्वालियर चंबल अंचल में 9 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को कई क्षेत्र में कर्फ्यू लगाना पड़ा था. इस घटना में इतना उपद्रव हुआ था कि कई इलाकों में गोलियां चलने की खबर मिली थी. इस प्रकार की घटना दोबारा ना घटे इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details