मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

दतियाः रेत खदान पर प्रशासन का छापा, पनडुब्बी को कराया नष्ट - बडौन कला में रेत अवैध उत्खखन

दतिया जिले में प्रशासन को को मिल रही अवैध रेत उत्खखन की खबरों के बाद प्रशासन हरकत में आया. शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने बडौन कला में रेत की खदान पर छापामार कार्रवाई की.

A team of administration taking a raid
छापामार कार्रवाई करती प्रशासन की टीम

By

Published : Oct 3, 2020, 5:03 AM IST

दतिया।जिले के बडौन कला में रेत की खदान पर शुक्रवार को प्रशासन की टीम ने अचानक छापा मार दिया. जिसके बाद रेत खदान पर भगदड़ मच गई. वहीं प्रशासन की टीम ने मौके पर ही रेत का अवैध उत्खनन कर रही एक पनडुब्बी को मौके पर ही नष्ट करा दिया.

जिले में लंबे समय से चल रहे रेत खनन को लेकर शुक्रवार को जब एसडीएम वडौनकला रेत खदान में पहुंचे तो वहां हडक़ंप मच गया. दलबल के साथ एसडीएम अशोक सिंह को देखकर अवैध रेत में लगे वाहन चालक मौके से भाग निकले. लेकिन उत्खनन करने वाले सामान और पनडुब्बी को एसडीएम के दल ने कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही पनडुब्बी को मौके पर ही नष्ट कर दिया.

बतादें कि जिलेभर से लगातार रेत के अवैध उत्खनन की खबरें सामने आ रही थी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके बाद से ही रेत का अवैध उत्खखन करने वाले रेत कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details