मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

अब तहसील स्तर पर होगा कोरोना का इलाज, एसडीएम ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण - Corona treatment at local level

होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्थानीय स्तर पर कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जिसका एसडीएम और तहसीलदार सहित सभी अधिकारियों ने निरीक्षण किया.

SDM inspected the covid  care centre
SDM inspected the covid care centre

By

Published : Jul 27, 2020, 5:35 PM IST

होशंगाबाद।प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. जिसको देखते हुए अब जिले के साथ-साथ तहसील स्तर पर भी प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी के चलते सिवनी मालवा तहसील में एसडीएम डीएन सिंह, तहसीलदार दिनेश सावले सहित सभी अधिकारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बैठक की, इसके बाद कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं देखी.

एसडीएम ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

अभी तक तहसील में यह व्यवस्था थी कि अगर कोई कोरोना संक्रमित मरीज मिलता है तो उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया जाता था लेकिन अब स्थानीय प्रशासन ने छात्रावास में ही कोविड केयर सेंटर बनाया है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज स्थानीय स्तर पर हो सके. साथ ही आने वाले किसी भी प्रकार के खतरे से निपटा जा सके.

एसडीएम डीएन सिंह ने बताया कि यदि कोई अपना कोविड 19 टेस्ट कराना चाहता है या किसी को कोविड 19 के लक्षण आते हैं तो वह अस्पताल आकर अपना टेस्ट करा सकता है. वहीं इलाज के लिए अस्पताल की ओर से कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर मास्क, सैनिटाइजर एवं समस्त दवाओं की व्यवस्था कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details