मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

कटनीः कलेक्टर के खिलाफ सफाईकर्मियों ने खोला मोर्चा, आदेश मानने से किया इनकार - Sweeper say no to clean

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कलेक्टर ने नया आदेश जारी किया है. जिसमें पूरे शहर में सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन सफाई कर्मचारी इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं.

Sanitary workers protest against collector's order in Katni
Sanitary workers protest against collector's order in Katni

By

Published : Jun 15, 2020, 6:20 PM IST

कटनी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने नया आदेश जारी किया है. जिसमें पूरे शहर में सफाई अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन सफाई कर्मचारी इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. कर्मचारियों के मुताबिक इस अभियान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा सकता है. जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा भी हो सकता है, कर्मचारियों का कहना है कि, 6 हजार की सैलरी के लिए हम अपनी जान जोखिम में नहीं डाल सकते हैं.

कटनी में सफाई कर्मचारियों ने किया कलेक्टर के आदेश का विरोध

कर्मचारियों ने तुरंत कमिश्नर से फोन पर बातचीत कर इस पूरे अभियान का विरोध किया है, लेकिन कमिश्नर ने कलेक्टर के आदेश का हवाला देकर अभियान को लागू करने की बात कही है, जिसको लेकर सफाई कर्मचारी खासे नाराज नजर आ रहे हैं.

कर्मचारियों के मुताबिक वे लोग सफाई अभियान के लिए तैयार नहीं है, उनका कहना है कि सफाई अभियान का कार्यक्रम नहीं चलाया जाएगा. सफाई कर्मचारियों के मुताबिक वे आयुक्त से मिलकर बात करेंगे और इस अभियान को बंद करने की सिफारिश के लिए दबाव बनाएंगे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details