भोपाल। नाथूराम गोडसे को लेकर दिए अपने बयान पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बीजेपी अनुशासन समिति के सामने अपना पक्ष रखा है, उन्होंने कहा कि अब मैं पार्टी के अनुशासन के तहत काम करूंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला तो उनके सामने भी अपना पक्ष रखूंगी.
गोडसे पर दिए बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने अनुशासन समिति के सामने रखा अपना पक्ष, कहा- मौका मिला तो पीएम से मिलूंगी
नाथूराम गोडसे को लेकर दिए अपने बयान पर भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बीजेपी अनुशासन समिति के सामने अपना पक्ष रखा है, साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला तो उनके सामने भी अपना पक्ष रखूंगी.
साथ ही साध्वी प्रज्ञा ने सीएम ममता बनर्जी द्वारा जय श्री राम के नारे की प्रतिक्रिया पर साध्वी ने कहा कि जनता उनको जवाब देगी, जनता विकास को ही चुनती है. बता दें, कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी भी मांग ली थी.
साध्वी के इस विवादित बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह कभी भी साध्वी प्रज्ञा को दिल से माफ नहीं करेंगे, लिहाजा इस बयान को लेकर अब साध्वी प्रज्ञा ने अपना पक्ष बीजेपी अनुशासन समिति के सामने रखा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की है.