मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे पर दिए अपने बयान पर नहीं मांगी माफी, बोलीं- पार्टी की लाइन मेरी लाइन

भोपाल के बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने गोडसे वाले अपने बयान पर कोई सफाई न देते हुए कहा कि पार्टी का लाइन मेरी लाइन है, हालांकि बीजेपी पहले की कह चुकी है. इसके लिए साध्वी को माफी मांगनी चाहिए.

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

By

Published : May 16, 2019, 8:26 PM IST

भोपाल। भोपाल के बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने गोडसे को देशभक्त बताने वाले वाले बयान पर माफी नहीं मांगा है, उन्होंने कहा कि मैं अपने संगठन में निष्ठा रखती हूं उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन मेरी लाइन है. हालांकि बीजेपी इस बयान के बाद अपने आप को बयान से अलग कर लिया है. साथ ही बीजेपी ने माफी मांगने के बात भी कही था.


गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताया था. दरअसल, कमल हासन द्वारा गोडसे को आजाद भारत का आतंकवादी के सवाल पर भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने विवादित बयान दिया था. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि नाथूराम देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि नाथूराम को आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबां में झांककर देखें. इस बार के चुनाव में उन्हें जवाब दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details