जबलपुर। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सचिन राज ने अपने गृह राज्य बिहार के मुजफ्फरपुर से साइकिल से यात्रा करने का फैसला लिया. फिलहाल उनकी ये यात्रा जबलपुर पहुंची. बता दें कि फिलहाल सचिन बैंगलुरू में पढ़ाई करते हैं.
बिहार के छात्र की साइकिल यात्रा पहुंची जबलपुर, पर्यावरण के प्रति जागरूक करना मकसद - छात्र
2100 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करने निकले मुजफ्फरपुर के युवा सचिन राज जबलपुर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना उनका उद्देश्य है.
बता दें कि बैंगलुरू से मुजफ्फरपुर तक का सफर लगभग 2100 किलोमीटर का है. सचिन 1 दिन में लगभग 70 से 80 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. अभी लगभग उनका 1100 किलोमीटर का सफर बाकी है. सचिन का कहना है कि बीते 11 दिनों में उन्होंने भारत की जो तस्वीर देखी है, वह बहुत सुंदर है. वे कई गांवों में रुके, कई लोगों के बरामदे में सोए, लेकिन जहां से भी गुजरे लोगों ने उनकी मदद की.
सचिन का कहना है कि साइकिलिंग पर्यावरण को बचाने का और लोगों को स्वस्थ रखने का एक महत्वपूर्ण उपाय है, लेकिन लोग इस उपाय को सही ढंग से नहीं अपना रहे हैं, जबकि दुनिया के कई बड़े देश जो पर्यावरण के प्रति संजीदा हैं, वे इस पर काफी काम कर रहे हैं.