श्योपुर। जिले के सीप नदी के उस पार बसे हुए मलपुरा, जहानपुरा के ग्रामीण आज भी आदम जमाने में जीने को मजबूर हैं. सालों से एक पुल बनने की आस लगाए हुए ये बेबस गांव वाले जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं, जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.
ठेकेदार की लापरवाही से पुल निर्माण में हो रही है देरी, जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण - rural
अधूरे पड़े पुल के चलते ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर है.जिसके कारण हमेशा हादसे की आंशका बनी रहती है.
एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए ग्रामीण खुद ही नाव चलाकर पहुंचते हैं, जिसके कारण कई बार वे हादसे के शिकार भी हो जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नदी पर पुल नहीं होने से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि नदी पर पुल का निर्माण काफी धीमी गति से हो रहा है. प्रशासन की अनदेखी के चलते एक ओर तो ग्रामीण समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं, तो वहीं उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच ग्रामीणों ने मांग करते हुए पुल निर्माण तेजी से किए जाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार धीमी गति से कार्य कर रहा है.