मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ठेकेदार की लापरवाही से पुल निर्माण में हो रही है देरी, जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण - rural

अधूरे पड़े पुल के चलते ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर है.जिसके कारण हमेशा हादसे की आंशका बनी रहती है.

bout

By

Published : Mar 11, 2019, 12:54 PM IST

श्योपुर। जिले के सीप नदी के उस पार बसे हुए मलपुरा, जहानपुरा के ग्रामीण आज भी आदम जमाने में जीने को मजबूर हैं. सालों से एक पुल बनने की आस लगाए हुए ये बेबस गांव वाले जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं, जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.

sip river

एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए ग्रामीण खुद ही नाव चलाकर पहुंचते हैं, जिसके कारण कई बार वे हादसे के शिकार भी हो जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नदी पर पुल नहीं होने से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि नदी पर पुल का निर्माण काफी धीमी गति से हो रहा है. प्रशासन की अनदेखी के चलते एक ओर तो ग्रामीण समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं, तो वहीं उसकी कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच ग्रामीणों ने मांग करते हुए पुल निर्माण तेजी से किए जाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार धीमी गति से कार्य कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details