मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

जैन मंदिर से अष्टधातु की 3 मूर्तियां और दान पेटी चोरी, जैन समाज में आक्रोश - jain mandir

ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर में अष्टधातु की बनी 3 मूर्तियां चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना से गुस्साए जैन समाज के लोगों ने मंदिर के सामने जाम लगा दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की.

जैन मंदिर में चोरी

By

Published : May 7, 2019, 11:46 AM IST

मुरैना। नेशनल हाईवे स्थित ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर में अष्टधातु की बनी 3 मूर्तियां चोरी हो गई हैं. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की.

जैन मंदिर में चोरी

वहीं घटना से गुस्साए जैन समाज के लोगों ने मंदिर के सामने एबी रोड पर जाम लगा दिया और तत्काल कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने लगभग एक घंटे के बाद जैन समाज के लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया. इस घटना के बाद पूरे जैन समाज में भारी आक्रोश है.

ज्ञानतीर्थ जैन मंदिर फिलहाल निर्माणाधीन है. दो साल पहले ही यहां मूर्ति की स्थापना की गई थी. सोमवार रात मंदिर परिसर के पिछले भाग से खिड़की तोड़कर घुसे चोरों ने 3 मूर्तियां चोरी कर लीं. दो मूर्तियां 7 इंच ऊंची, वहीं एक मूर्ति की ऊंचाई 11 इंच है. साथ ही मंदिर में रखी दान-पेटी और अलमारी में रखा सामान भी चोरी किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनास्थल का मुआयना किया. फिंगरप्रिंट स्पेशलिस्ट, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट की टीम ने जांच शुरू कर दी है. मंदिरों में चोरी का यह पहला मामला नहीं है. पिछले साल भी शनि पर्वत स्थित राधा-कृष्ण मंदिर से मूर्ति चोरी हुई थी, लेकिन आरोपियों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

इससे पहले सबलगढ़ के मंदिर से भी मूर्ति चोरी हुई थी. सिहोनिया क्षेत्र से कई बार ऐतिहासिक पुरातत्व महत्व की मूर्तियां चोरी होने की घटना सामने आई है, लेकिन किसी भी घटना में पुलिस को सफलता नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details