मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना सड़क निर्माण, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध - mpnews

मंडला से जबलपुर तक हो रहे सड़क निर्माण के कारण लोग परेशान हो रहे हैं. यहां उड़ने वाले धूल के गुबार ने ग्रामीणों को बीमार करना शुरू कर दिया है.

प्रशासन और नेताओं के खिलाफ ग्रामीण उतरे सड़क पर

By

Published : May 14, 2019, 2:18 PM IST

मण्डला। मंडला से जबलपुर तक बन रहा 97 किलोमीटर का मार्ग रहवासियों के लिए समस्याओं का सबब बन चुका है. यहां हमेशा ही ग्रामीण जाम लगाकर अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन नतीजा हमेशा सिफर ही होता है.

प्रशासन और नेताओं के खिलाफ ग्रामीण उतरे सड़क पर


जबलपुर से मण्डला नेशनल हाईवे क्रमांक 30 बीते चार सालों से बन रहा है. मण्डला से जबलपुर तक धूल का गुबार उड़ रहा है और इस नेशनल हाईवे से लगे गांव के ग्रामीण उड़ने वाली धूल के चलते बीमार हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि खाने से लेकर पीने के पानी तक से इनके शरीर में धूल की इतनी मात्रा जा रही कि बीमार होना इनकी नियति बन गयी है. वहीं पूरे शरीर से लेकर घर-बाहर, कपड़े और बिस्तर ऐसा कुछ नहीं बचा, जिसमें धूल नहीं भरी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details