पन्ना/रीवा। प्रदेश में दो अलग-अलग जगह में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई. शाहनगर के तिदनी टेक पर दो तेज रफ्तार बाइक सवारों की आपस में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं रीवा में दुआरी गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई.
अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत - mp breaking
प्रदेश के रीवा और पन्ना शहर में हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है.
पन्ना में दो बाइक सवारों में हुई टक्कर में 2 की मौत
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मृतकों की पहचान करने में जुट गई है.
रीवा में सड़क दुर्घटना में हुई एक की मौत
चोरहटा थाना क्षेत्र स्थित दुआरी गांव के बाईपास पर आज सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. रविवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर बाइक को टक्कर मार दी. इस दौरान बाइक में आग लग गई, जिससे उसमें सवार युवक जल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.