डिंडौरी। जिले के अमरकंटक-डिंडौरी मार्ग पर जगतपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर स्थिति में करंजिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो की मौके पर ही मौत, दो गंभीर - Car collides to tree
अमरकंटक डिंडौरी मार्ग पर जगतपुर के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
डिंडौरी में सड़क दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक चारों युवक गोरखपुर के रहने वाले हैं, जोकि कार में सवार होकर अमरकंटक से वापस जा रहे थे. इस बीच जगतपुर के पास कार एक पेड़ से टकरा गई. जिसकी जानकारी वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया. जिनका इलाज करंजिया स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
Last Updated : Jun 14, 2020, 9:18 PM IST