जबलपुर: जबलपुर पुलिस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री उपेंद्र धाकड़ पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. अनिल पर शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने का आरोप है.
ABVP के पूर्व नेता उपेंद्र धाकड़ पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित - जबलपुर
विदिशा का रहने वाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री उपेंद्र धाकड़ पर जबलपुर पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
उपेंद्र धाकड़ विदिशा का रहने वाला है और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में संगठन मंत्री के पद पर काम करते हुए कुछ सालों के लिए जबलपुर में था. आरोप है कि उपेंद्र ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया. कुछ दिनों पहले विदिशा में उपेंद्र किसी और से शादी करने जा रहा था, जसिकी भनक युवती को लग गई और उसने जबलपुर पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की.
युवती द्वारा मामले की शिकायत करने के बाद से ही उपेंद्र फरार है. पुलिस ने कई बार उपेंद्र को पकड़ने के लिए विदिशा पुलिस को भेजा लेकिन उपेंद्र पुलिस की गिरफ्त पकड़ में नहीं आया. अब पुलिस ने उपेंद्र के खिलाफ दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. बताया जा रहा है कि उपेंद्र बीजेपी में अच्छी पकड़ रखता है और कई बड़े नेताओं के साथ उसके अच्छे संबंध हैं.