मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

हार के बाद सिद्धार्थ तिवारी ने ईवीएम और चुनाव आयोग पर उठाए सवाल - रीवा

रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी को लोकसभा चुनाव में शिकस्त मिली है. उन्होंने जनता को शुक्रिया कहते हुए ईवीएम पर सवाल उठाए हैं.

हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने उठाया ये सवाल

By

Published : May 24, 2019, 11:42 AM IST

रीवा। कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी ने हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ा है. सिद्धार्थ तिवारी ने जहां एक ओर जनादेश का सम्मान करने की बात कही तो वहीं ईवीएम और चुनाव आयोग पर सवाल भी उठाए हैं.

हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने उठाया ये सवाल

सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि जनता ने उन्हें जो समर्थन दिया है वो उसके लिए शुक्रगुजार रहेंगे और आगे अपनी बात जनता तक और बेहतर तरीके से पहुंचाने की कोशिश करेंगे. सिद्धार्थ तिवारी ने ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाते हुए कहा कि हर राउण्ड के परिणामों का पैटर्न संदेह पैदा करता है.

सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ईवीएम पर तो सवाल उठाती रही है. आगे भी वो इस मुद्दे को उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर सभी विपक्षी पार्टियां लगातार डर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को भी इस मसले को देखने की जरूरत है. रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी को शिकस्त दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details