मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

सूरत घटना के बाद भी रीवा प्रशासन नहीं हुआ अलर्ट, फायर सेफ्टी सिस्टम के नहीं हैं इंतजाम - रीवा आग सुरक्षा

सूरत के कोचिंग सेंटर में हुई घटना से अब भी सबक नहीं लिया जा रहा है. रीवा की बड़ी बिल्डिंगों में आग पर नियंत्रण पाने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता नहीं हैं.

रीवा फायर सेफ्टी सिस्टम

By

Published : May 28, 2019, 1:13 PM IST

रीवा। गुजरात के सूरत में कोचिंग सेंटर में हुई आगजनी की घटना से अब भी सबक नहीं लिया जा रहा है. बड़ी बिल्डिंगों में आग पर नियंत्रण पाने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था पुख्ता नहीं हैं. वैसे तो नगर निगम प्रशासन बड़ी बिल्डिंग बनाने के पहले फायर सेफ्टी सिस्टम के पूरे नियम होने के बाद ही मंजूरी देता है, लेकिन कहीं न कहीं इसमें लापरवाही बरती जा रही है.

रीवा फायर सेफ्टी सिस्टम

शहर के रमा गोविन्द कॉम्प्लेक्स में दर्जनों कोचिंग सेंटर संचालित हैं, लेकिन यहां भी कोई फायर सेफ्टी सिस्टम के साधन नहीं हैं. शहर में तानसेन कॉम्प्लेक्स और शिल्पी प्लाजा में आगजनी से बचाव के लिए साधन नहीं हैं. रीवा नगर निगम के पास भी कोई आधुनिक संसाधन वाले फायर ब्रिगेड नहीं हैं. वहीं नगर निगम आयुक्त ने बताया कि सभी मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों का निरीक्षण किया जा रहा है, जहां भी कमियां पाई जाएंगी, वहां पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details