मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

जबलपुर: रिटायर्ड विंग कमांडर पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, जांच में जुटी पुलिस - mp breaking

रिटायर्ड विंग कमांडर पर तीन अज्ञात बाइक सवारों ने प्राणघातक हमला कर दिया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

रिटायर्ड विंग कमांडर पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला

By

Published : May 25, 2019, 6:26 PM IST

जबलपुर। घर के बाहर घूम रहे रिटायर्ड विंग कमांडर पर तीन अज्ञात बाइक सवारों ने प्राणघातक हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने आनन-फानन में घायल विंग कमांडर राजेंद्र सिंह टंडन को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.

रिटायर्ड विंग कमांडर पर अज्ञात बदमाशों ने किया हमला


घटना उस वक्त की है जब शौर्य चक्र विजेता रिटायर्ड विंग कमांडर राजेंद्र सिंह होम साइंस कॉलेज रोड स्थित अपने घर के बाहर घूम रहे थे. तभी बाइक में सवार होकर 3 लोग उनके पास आए और गाड़ी रोक कर विंग कमांडर पर चाकू और बेसबॉल से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना में राजेंद्र सिंह को हाथ पैर और पेट में गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज जारी है.

घायल राजेंद्र सिंह के मुताबिक उनके भतीजे से प्रॉपर्टी को लेकर बीते 10 सालों से विवाद चल रहा है. संभवत उसी प्रॉपर्टी के चलते भतीजे रितेश सिंह ने अपने गुर्गों से उन पर हमला करवाया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details