खरगोन। मोबाइल टॉवरों से निकलने वाली तरंगे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं. इसके बाद भी शहर के निजी भवनों पर लगने वाले टावरों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसका विष्णुपुरी कॉलोनी के लोगों ने विरोध किया है.
विष्णुपूरी के रहवासियों ने किया मोबाइल टावर का विरोध, रेडिएशन से स्वास्थ्य पर खतरा - मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध
मोबाइल टावर से निकलने वाली तरंगें स्वास्थ्य के लिए हानि कारक इसके बावजूद शहर में निजी स्थानों और बिल्डिंगों पर जिओ कंपनी के टावरों का जल बिछता जा रहा है यही कारण है कि विष्णुपुरी कॉलोनी के लोगों ने इसका विरोध किया है.
विष्णुपुरी निवासी डॉ. सुमित सोनी ने कहा कि मोबाइल के टॉवर से निकली किरणें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं, इसके बाद भी रिलायंस कंपनी कॉलोनी की निजी जमीन और प्लाट पर बड़ी संख्या में टॉवर लगा रही है. जिसका लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, यहां पर बच्चों के स्कूल भी हैं. ऐसे में बच्चों पर भी इसके दुष्परिणाम देखने को मिल रहे हैं. यही कारण है कि रहवासी टॉवर लगाने का विरोध कर रहे हैं.
वहीं एक युवती महिमा ने कहा कि टॉवर से निकलने वाली तरंगें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. इस कॉलोनी में स्कूल हैं, लोग रेंट पर मकान लेकर रह रहे हैं. साथ ही कॉलोनी में बच्चे-बूढ़ों की काफी तादात है, जिन पर टॉवर से निकलने वाली किरणों का बुरा प्रभाव पड़ता है, हम नहीं चाहते कि बच्चों और बुजुर्गों पर गलत असर पड़े और वे बीमार हो.