सिंगरौली। जिले के नगर पालिक निगम के वार्डों का आरक्षण एक वर्ष में तीन बार किया गया. इस दौरान सभी दलों के नेता उपस्थित रहे. इस आरक्षण में कुछ लोग खुश नजर आए तो कुछ लोगों ने इस पर नाराजगी जाहिर की. हालांकि, इससे कई नेताओं के भाग्य फिर से खुल गए हैं.
अब देखना ये है कि ऐसे नेता फिर से नगर निगम चुनाव में जीत दर्ज करते हैं या नहीं या फिर कुछ दिन के लिए ही इनकी खुशी रहती है. कांग्रेस पार्टी के युवा नेता प्रवीण सिंह चौहान ने नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक वर्ष में तीसरी बार नगर निगम के वार्डों का आरक्षण हुआ. पहले कांग्रेस की सरकार ने 50 वार्ड बनाया गया था, जिससे ज्यादा जनप्रतिनिधि चुने जाते थे, शहर का विकास अच्छी तरह से होता, लेकिन भाजपा सरकार फिर बन जाने से वार्ड की संख्या घटाकर 45 कर दिया गया, जो सही नहीं है.