इंदौर। देश की हेरिटेज इमारतों को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए प्राचीन पद्धतियों का सहारा लिया जा रहा है. इसी के तहत स्मार्ट सिटी इंदौर के प्राचीन गोपाल मंदिर की छत मटकों से तैयार की जा रही है, जिससे भीषण गर्मी से भगवान को तपिश से बचाया जा सके.
स्मार्ट सिटी के हेरिटेज कंजर्वेशन प्रोजेक्ट के तहत इंदौर की ऐतिहासिक इमारतों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसके अंतर्गत प्राचीन गोपाल मंदिर सहित आसपास के पुरातात्विक महत्व रखने वाले भवनों को उनके पुरातात्विक स्वरूप में ही निखारा जा रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए गोपाल मंदिर में दोमंजिला आर्ट गैलरी भी बनाई जा रही है. इस आर्ट गैलरी की छत बनाने के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों द्वारा गुजरात और राजस्थान की ऐतिहासिक इमारतों के निर्माण में उपयोग की गई अनूठी प्राचीन निर्माण पद्धति का उपयोग किया जा रहा है.