सीधी। शंकरगढ़ भदौरा के ग्रामीणों ने इटंरसिटी ट्रेन के स्टॉपेज और क्षेत्र में अवैध उत्खनन को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को 11 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द ही इंटरसिटी के रुकने का आश्वासन दिया है.
ट्रेन स्टॉपेज के लिए ग्रामीणों ने दिया रेलवे स्टेशन पर धरना - एस .पी.सिंह
शंकरगढ़ भदौरा के ग्रामीणों ने इटंरसिटी ट्रेन के स्टॉपेज और क्षेत्र में अवैध उत्खनन को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को 11 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द ही इंटरसिटी के रुकने का आश्वासन दिया है.
ग्रामीण ने बताया कि वे कई बार इंटरसिंटी स्टॉपेज के लिए आंदोलन करते रहे हैं, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने अभी तक मौखिक आश्वसान ही दिया है. इसी के साथ क्षेत्र में अवैध रुप से रेत की खदान संचालित हो रही है, जिन पर कार्रवाई के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन आज तक मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. रेत माफिया बेखौफ अपनी मनमर्जी चला रहे हैं.
बता दें कि सीधी से लगभग 45 किलोमीटर दूर शंकरगढ़ भदौरा के ग्रामीण इंटरसिटी नहीं रुकने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.एक स्थानीय ने बताया कि भदौरा से 7 किलोमीटर पहले मड़वास रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी रूकती है, लेकिन भदौरा में नहीं रुकती.