मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

जबलपुर : राकेश सिंह जीत को लेकर दिखे आश्वस्त, विवेक तन्खा ने कार्यकर्ताओं को किया अलर्ट - लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव की कल मतगणना होगी, जबलपुर लोकसभा प्रत्याशी राकेश सिंह का कहना है कि आने वाले परिणामों का नतीजा भले ही 24 घंटे बाद आये पर अभी से देखा जा रहा है कि पूरा देश नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देख रहा है, कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तंखा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने कहा कि कल मतगणना के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सतर्क रहें,

राकेश सिंह और विवेक तंखा

By

Published : May 22, 2019, 7:41 PM IST

जबलपुर। लोकसभा चुनाव की कल मतगणना होगी, ऐसे में जबलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा आने वाले चुनावी परिणाम को लेकर काफी उत्सुक हैं. हालांकि परिणाम को लेकर प्रत्याशियों में धड़कने बढ़ी हुई हैं.

विवेक तंखा और राकेश सिंह

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जबलपुर लोकसभा प्रत्याशी राकेश सिंह का कहना है कि आने वाले परिणामों का नतीजा भले ही 24 घंटे बाद आये पर अभी से देखा जा रहा है कि पूरा देश नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देख रहा है. राकेश सिंह ने कहा कि देश की जनता जानती है कि कल क्या नतीजा आने वाला है सिर्फ औपचारिक घोषणा होना ही बाकी है. काउंटिंग को लेकर राकेश सिंह ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए मतगणना कोई नई बात नहीं है, हमारे कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ अंजाम तक बैठे रहते हैं. मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार है, इसलिए बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है वह ठीक नहीं है.


इधर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तंखा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने कहा कि कल मतगणना के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सतर्क रहें, तन्खा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाकर चुनाव जीतना चाहती है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इतना पाप किया है, कि अब उस पाप का प्रायश्चित करने का समय आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details