मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरैना और खरगोन में हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल - road accident in khargone

मुरैना और खरगोन अलग-अलग सड़क हादसों में पूजा करने जा रहे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमे कुल 6 लोगों की मौत हो गई.

मुरैना और खरगोन अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत

By

Published : Jun 19, 2019, 5:28 PM IST

मुरैना/खरगोन। अलग-अलग सड़क हादसों में मुरैना और खरगोन में 6 लोगों की मौत हो गई. मुरैना के सिविल लाइन थाना इलाके के नेशनल हाईवे-3 पर देर शाम एक ट्रक ने ट्रैक्टर- ट्रॉली को टक्कर मार दी. घटना में लगभग 25 से 30 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान 2 लोगों मौत हो गई. वहीं खरगोन में इच्छापुर राजमार्ग पर बस और कार दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

मुरैना और खरगोन अलग-अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत


मुरैना में 2 लोगों की मौत
सोमवार की देर शाम को गेंदाबाबा धौलपुर राजस्थान से पूजा कर लौट रहे हिंगौना खुर्द के श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक ट्रक चालक ने टक्कर मार दी. इस घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे 30 लोग जख्मी हो गए थे. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात को इलाज के दौरान हिंगौना निवासी हरीशचंद जाटव और बड़ोखर निवासी कमला की मौत हो गई.


खरगोन में 4 लोगों की मौत
खरगोन के इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर सनावद के पास कार और बस की भिड़ंत हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, साथ ही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार सनावद कैसे शासकीय अस्पताल में जारी है. परिवार उज्जैन का रहने वाला है. यह परिवार उज्जैन से बुरहानपुर दरगाह पर मन्नत उतारने जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details