मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

सिंधिया पर गरजे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, क्षेत्र का विकास नहीं करने का लगाया आरोप - अशोकनगर बीजेपी प्रत्याशी

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने डॉ केपी यादव के पक्ष में एक आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया कर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सिंधिया उद्योग मंत्री सहित अन्य पदों पर रहे, लेकिन उन्होंने क्षेत्र का विकास नहीं किया.

राकेश सिंह ने सिंधिया पर बोला हमला

By

Published : May 11, 2019, 1:55 PM IST

अशोकनगर। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी केपी यादव के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने आम सभा को संबोधित किया. राकेश सिंह ने कहा कि देश का भविष्य तय करना है, तो पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा. अइसके लिए गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से डॉ केपी यादव को जिताना है.

राकेश सिंह ने सिंधिया पर बोला हमला

प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि देश के भविष्य के लिए एक बार फिर मोदी सरकार का आना जरूरी है. इसके लिए पूरा देश एकजुट हो चुका है और निश्चित ही नरेंद्र मोदी फिर एक बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने सिंधिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले 17 वर्षों से वह क्षेत्र के सांसद हैं, लेकिन क्षेत्रीय विकास के लिए उन्होंने कोई कार्य नहीं किया. राकेश सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया उद्योग मंत्री सहित अन्य पदों पर रहे, लेकिन उन्होंने क्षेत्र का विकास नहीं किया.

प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अपाहिज सरकार है, कभी भी गिर सकती है. कमलनाथ की सरकार ने झूठ बोलकर और किसानों को धोखा देकर सत्ता हथियाई है. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ कांग्रेस ने छलावा किया है. कांग्रेस के पास किसानों की ऋण माफी के लिए पैसा नहीं है, लेकिन छापेमारी के दौरान उनके पास से 300 करोड़ रुपए निकलते हैं.

कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जयपाल प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि राकेश सिंह यह भी भूल गए कि मध्यप्रदेश में 15 सालों से बीजेपी की सरकार थी. अशोक नगर में 15 साल से बीजेपी के ही विधायक थे. इसके बाद भी बीजेपी सरकार और बीजेपी के विधायक ने विकास कार्य नहीं कराए. ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा क्षेत्र में लाइफ लाइन एक्सप्रेस की शुरुआत की गई, जिसमें गरीब मरीजों का भी इलाज कराया जाता है. देश और विदेश के डॉक्टरों द्वारा उनका परीक्षण किया जाता है. जयपाल प्रकाश ने कहा कि अगर विकास की बात की जाए, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास की नई इबारत लिखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details