मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

60 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का राज्यसभा सांसद ने किया भूमिपूजन, कांग्रेस पर बोला हमला - सांसद कैलाश सोनी

मंगलवार को राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने जिले में 60 करोड़ की लागत से बनने वाली सकड़ों का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Breaking News

By

Published : Oct 7, 2020, 1:46 AM IST

छिंदवाड़ा.राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी नेछिंदवाड़ा से चांद थावरीकला, शहपुरा से सोनापीपरी, पुलपुलडोह से घोघरा तक 60 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का ग्राम सलैया में भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा का विकास पिछले 15 महिने में कांग्रेस सरकार में रूक गया था, लेकिन प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही फिर से विकास तेज रफ्तार के साथ होने लगा है और कोरानाकाल की महामारी में लोगों को अनाज, ईलाज एवं स्वास्थ्य की सुविधाएं देने के बाद छिंदवाड़ा में विकास कार्य तेज गति से हो रहा है.

कांग्रेस ने 15 महिने के शासन में छिंदवाड़ा के लोगों को छला और फर्जी भूमिपूजन के माध्यम से लोगों को छलने का काम किया. अब भाजपा की सरकार आई है और विकास कार्य कर रही है. भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि झूठे वादे करने पर पूरे प्रदेश में अच्छे पढ़े लिखे लोगों को नहीं समझा, लेकिन ग्राम सलैया, खमरा, सोनापीपरी, थावड़ी, भाजीपानी के ग्रामीणों एवं किसानों ने कमलनाथ को समझा और उनको उपचुनाव में हराया. उपचुनाव में हराकर दिखा दिया कि इन्होंने धोखा दिया है और झूठी घोषणाएं की है.

वहीं प्रदेश मंत्री कन्हई राम रघुवंशी ने कहा कि कृषि बिल विधेयक पास हुआ है. वो किसानों की दशा और दिशा बदलेगा. पिछले 60 सालों में कांग्रेस ने किसानों को लूटने का काम किया है. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में जो किसानों का विधेयक पास हुआ है, इससे किसान समृद्ध बनेंगे और उनकी दशा-दिशा सुधरेगी. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details