मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

MP Board result : चाय वाले के बेटे ने किया टॉप, प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान - आगर मालवा

आगर मालवा के राजकुमार सोनी ने 500 में से 496 अंक हासिल करके प्रदेश भर में अपना नाम रोशन किया है. राजकुमार के पिता दुर्गाप्रसाद सोनी सुसनेर तहसील में एक गुमटी में चाय बेचते हैं. राजकुमार का रिजल्ट देख पूरे परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है.

टॉपर राजकुमार सोनी

By

Published : May 15, 2019, 8:26 PM IST

आगर मालवा। कहते हैं कि अगर किसी काम के प्रति जज्बा और जुनून हो, तो उसे आगे बढ़ने से कोई भी बाधा नहीं रोक सकती है. बस जरूरत होती है कि दृढ़ इच्छा शक्ति की. इस बात को एक बार फिर साबित करके दिखाया है आगर मालवा के राजकुमार सोनी ने जो कि सुविधाओं के अभाव में भी हाईस्कूल में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

राजकुमार सोनी, टॉपर


राजकुमार सोनी ने 500 में से 496 अंक हासिल करके प्रदेश भर में अपना नाम रोशन किया है. राजकुमार के पिता दुर्गाप्रसाद सोनी सुसनेर तहसील में एक गुमटी में चाय बेचते हैं. आज मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसमें राजकुमार का रिजल्ट देख पूरे परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं है. राजकुमार सुसनेर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र हैं. जो कि कलेक्टर बनना चाहते हैं. अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरूजनों को देना चाहेंगे.


राजकुमार के परिजनों ने बेटे की इस उपलब्धि पर उसके कठिन परिश्रम के परिणाम बताते हुए खुशी जताई है. साथ ही राजकुमार ने कहा कि छात्र बिना टेंशन लिए नियमित पढ़ाई करें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी. इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य और समस्त स्टाफ में बधाई दी है. वहीं वार्ड पार्षद डॉक्टर भवानीशंकर वर्मा ने 2100 रूपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details