रतलाम। रेल मंडल के प्रबंधक प्रदीप जोशी ने शुक्रवार को विक्रमपुर आलोट रेलवे स्टेशन के अलावा चौमेला और महिदपुर रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन आलोट ब्रान्च के सचिव रमेश नायक ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मंडल प्रबंधक को अवगत कराया. इसी प्रकार नागेश्वर तीर्थ पेढी उन्हेल के सहसचिव धर्मचंद जैन ने ज्ञापन पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने विक्रमगढ़- आलोट रेलवे स्टेशन की विभिन्न समस्याओं तथा यात्रियों के सुविधाओं में विस्तार की मांग की है.
रेलवे मंडल प्रबंधक ने विक्रमपुर-आलोट रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण - Former MLA Jitendra Gehlot
रतलाम में रेल मंडल के प्रबंधक प्रभु जोशी ने विक्रमपुर- आलोट रेलवे स्टेशन के साथ-साथ चौमेला और महिदपुर रोड रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें विभिन्न संगठनों के द्वारा समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे गए.
railway-divisional-manager-inspected-vikrampur-alot-railway-station-in-ratlam
ऐसा ही एक ज्ञापन रेलवे संबंधी मामले को लेकर पूर्व विधायक जितेंद्र गहलोत की उपस्थिति मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने डीआरएम को सौंपा है. उन्होंने सभी ज्ञापन और मांग पत्रों को संबंधित रेल अधिकारियों को उचित कार्रवाई हेतु सौंप दिए हैं.