मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

विदिशा: सड़क पर थिरकने लगे राधा-कृष्ण, लोगों का मोहा मन - विदिशा

रैकवार समाज द्वारा आज केवट जयंती धूमधाम से मनाई गई, मुख्य सड़कों से निकाला गया चल समारोह, राधा-कृष्ण सड़कों पर थिरकते नजर आए तो नाव और उसमें बैठे राम सीता लक्षमण ने लोगों का मन मोहा

केवट जयंती मनाते रैकवार समाज

By

Published : Apr 10, 2019, 7:40 PM IST

विदिशा। विदिशा में रैकवार समाज द्वारा आज केवट जयंती धूमधाम से मनाई गई. इसके लिए शहर की मुख्य सड़कों पर चल समारोह के रूप में जुलूस निकाला गया. वहीं इस दौरान राधा-कृष्ण सड़कों पर थिरकते नज़र आये, तो चल समारोह में एक नाव और उसमें बैठे राम सीता लक्षमण ने लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

रैकवार समाज द्वारा केवट जयंती कई सालों से विदिशा में धूमधाम से मनाई जा रही है. धार्मिक नगरी होने के कारण यहां हर जयंती धूमधाम से मनाई जाती है. माधव गंज से लेकर तिलक चौक चौराहे तक पूरा शहर भक्तिमय हो गया. यह जुलूस भोगी समाज, रैकवार समाज द्वारा किया जाता है.

केवट जयंती मनाते रैकवार समाज

शहर के मुख्य मार्गों पर नाव, कृष्ण और राधा का अनोखा दृश्य इस केवट जयंती में देखते मिला. जुलूस के साथ डीजे के साउंड पर थिरकते लोगों ने इस चल समारोह में खूब बढ़-चढ़ कर भाग लिया. निषादराज केवट ने भगवान राम को वनवास के दौरान माता सीता और लक्ष्मण के साथ अपने नाव में बैठाकर गंगा पार करवाया था. केवट जयंती समूचे देश मे रैकवार समाज द्वारा धूमधाम से मनाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details