मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

मुरैना: पल्स पोलियो अभियान के तहत कुल तीन लाख 19 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी दवा - pulse polio campaign

मुरैना में पल्स पोलियो अभियान के तहत 5 साल तक के हर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. अभियान की शुरुआत 7 अप्रैल से शुरु हो चुकी है. जो 9 अप्रैल तक चलेगा. चंबल संभाग के मुरैना जिले में तीन लाख 19 हजार से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

morena

By

Published : Apr 8, 2019, 10:00 PM IST

मुरैना। पल्स पोलियो अभियान के तहत 5 साल तक के हर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. अभियान की शुरुआत 7 अप्रैल से शुरु हो चुकी है. जो 9 अप्रैल तक चलेगा. चंबल संभाग के मुरैना जिले में तीन लाख 19 हजार से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

मुरैना में पल्स पोलियो अभियान

मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पोलियो अभियान पूरे जिले में अच्छे से चल रहा है. उन्होंने कहा कि आज के दिन बच्चे पोलियो की दवा पी लेंगे तो हमारा कवरेज आधा रह जाएगा. इस अभियान के साथ- साथ महिलाओं को मतदान के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.

जो बच्चे किन्ही कारणों से केन्द्र पर नहीं आ पाए हैं, उनकों पोलियो की दवा 8 और 9 अप्रैल को पिलाई जाएगी. इससे पहले मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास ने शहर के पोलियो बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रुई मंडी स्थित पचास से ज्यादा आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details