मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बीजलपुर हाइर सेकेंडरी स्कूल ने रचा कीर्तिमान, प्राचार्य का भोपाल में होगा सम्मान - Government Higher Secondary School Bijalpur

रायसेन जिले की शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बीजलपुर में छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. इसका श्रेय वहां के प्राचार्य सुनील पांडे को जाता है. जिसके चलते उन्हें 21 जुलाई को भोपाल में सम्मानित किया जाएगा.

Principal of Bijalpur Higher Secondary School will be honored in Bhopal
बीजलपुर हाइर सेकेंडरी स्कूल

By

Published : Jul 21, 2020, 2:54 AM IST

रायसेन।जिले के सिलवानी ब्लॉक के दूरस्थ अंचल में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बीकलपुर अपने उत्कृष्ट अध्ययन, बेहतर प्रबंधन और सुव्यवस्थित परिसर के लिए पूरे ब्लॉक में जाना जाता है. उपरोक्त गतिविधियों का श्रेय संस्था के प्राचार्य सुनील पांडे को जाता है. सुनील पांडे को स्कूल के सभी स्टाफ और जिले भर के स्कूलों के टीचरों ने बधाई दी है. साथ ही इनके इस कार्य की सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है.

सुनील पांडे ने अपने सीमित संसाधनों से ग्रामीण अंचल के इस विद्यालय को श्रेष्ठता प्रदान की है, यहां का बेहतर प्रबंधन, सुरम्य पर्यावरण, व्यवस्थित परिसर और उत्कृष्ट अध्ययन के लिए यह स्कूल जाना जाता है. विगत 3 सालों से हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम 95% या इससे अधिक रहा है. सुनील पांडे इस उपलब्धि का श्रेय उनके शैक्षिक स्टाफ के मित्रों को भी देते हैं.

सुनील पांडे ने बताया कि दूरस्थ ग्रामीण अंचल के इस विद्यालय में गरीब वर्ग के बच्चे अध्ययन करते हैं, जोकि दूर-दूर से विद्यालय में पढ़ने के लिए आते हैं, उनमें पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत करके उन्हें उनका लक्ष्य निर्धारण करवाने में हमारे समस्त शैक्षिक स्टाफ के सहयोगी, साथियों का भी विशेष योगदान है.

दरअसल पिछले साल उत्कृष्ट परिणाम के लिए भोपाल संभाग के आयुक्त महोदय द्वारा सुनील पांडे को सम्मानित किया गया था. इस साल भी उनके उत्कृष्ट प्रबंधन, परीक्षा परिणाम और अध्यापन के लिए सुनील पांडे को भोपाल में 21 जुलाई को सम्मानित किया जा रहा है. इससे पहले सुनील पांडे को जिला स्तर पर भी दो बार सम्मानित किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details