रायसेन।जिले के सिलवानी ब्लॉक के दूरस्थ अंचल में स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बीकलपुर अपने उत्कृष्ट अध्ययन, बेहतर प्रबंधन और सुव्यवस्थित परिसर के लिए पूरे ब्लॉक में जाना जाता है. उपरोक्त गतिविधियों का श्रेय संस्था के प्राचार्य सुनील पांडे को जाता है. सुनील पांडे को स्कूल के सभी स्टाफ और जिले भर के स्कूलों के टीचरों ने बधाई दी है. साथ ही इनके इस कार्य की सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है.
सुनील पांडे ने अपने सीमित संसाधनों से ग्रामीण अंचल के इस विद्यालय को श्रेष्ठता प्रदान की है, यहां का बेहतर प्रबंधन, सुरम्य पर्यावरण, व्यवस्थित परिसर और उत्कृष्ट अध्ययन के लिए यह स्कूल जाना जाता है. विगत 3 सालों से हाईस्कूल परीक्षा का परिणाम 95% या इससे अधिक रहा है. सुनील पांडे इस उपलब्धि का श्रेय उनके शैक्षिक स्टाफ के मित्रों को भी देते हैं.