मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

अंबिकापुर की तर्ज पर आदिवासी अंचल के शहरों को स्वच्छ बनाने की तैयारी - mp news

छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर की तर्ज में शहडोल को छोटे शहरों के संदर्भ स्वच्छता में नंबर वन पर लाने के जिला प्रशासन कार्यरत है.

आदिवासी अंचल के शहरों को स्वच्छ बनाने की तैयारी

By

Published : May 28, 2019, 8:58 PM IST

शहडोल। पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. पूरे देश में हर साल इसके लिए रैंकिंग भी जारी की जाती है. आदिवासी अंचल का शहडोल संभाग भी अब अपने शहरों को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नए- नए तरीके अपनाना चाहता है. इसके लिए कवायद भी शुरू हो चुकी है.

आदिवासी अंचल के शहरों को स्वच्छ बनाने की तैयारी


शहडोल संभाग के कमिश्नर शोभित जैन ने बताया की उन्होंने ऊर्जावान शहडोल, स्वच्छ शहडोल नामक अभियान चलाया है और इस अभियान को गति देने पहले अम्बिकापुर की टीम को शहडोल बुलाया था, जहां उन्होंने प्रेजेंटेशन दिया कि कैसे शहर को स्वच्छता में नंबर वन पर लाया जा सकता है. उन्होंने बताया की एक सीएमओ की टीम में दो दिन के दौरे पर अंबिकापुर गए हुए थे जहां उन्होने शहर भर का निरीक्षण किया और कई तकनीकि जानकारी भी ली.


बता दें कि छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहडोल की अनुरूप आबादी वाला शहर है जिसने छोटे शहरों के संदर्भ में पूरे देश में नंबर-1 स्थान हासिल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details