मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनावः विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में नये वोटरों को जागरूक करेगी NSUI-ABVP

लोकसभा चुनाव का रंग धीरे-धीरे मतदाताओं के सिर चढ़कर बोलने लगा है. बीजेपी-कांग्रेस प्रचार-प्रसार के लिए सहयोगियों को साधना भी शुरु कर दिया है. इस बीच छात्र संघ ने भी कमर कस ली है. एनएसयूआई और एबीवीपी के सदस्यों ने भी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए कमर कस ली है.

भोपाल

By

Published : Mar 25, 2019, 9:31 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव का रंग धीरे-धीरे मतदाताओं के सिर चढ़कर बोलने लगा है. बीजेपी-कांग्रेस प्रचार-प्रसार के लिए सहयोगियों को साधना भी शुरु कर दिया है. इस बीच छात्र संघ ने भी कमर कस ली है. एनएसयूआई और एबीवीपी के सदस्यों ने भी पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए कमर कस ली है.

कॉलेज

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही मतदाताओं को रिझाने के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है, जबकि एनएसयूआई और एबीवीपी ने भी प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है, नए वोटरों को लुभाने के लिए एनएसयूआई-एबीवीपी प्रदेश के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में कार्यक्रम शुरु कर दिए हैं. एबीवीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष बंटी चौहान ने बताया कि भोपाल के 52 कैंपस में 400 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को एकत्रित कर भारत गौरव यात्रा निकालने की तैयारी की है, जिसके तहत शहर भर में मतदान के लिए छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा और सरकार की योजनाओं को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया जाएगा.

वहीं, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है और कांग्रेस की सरकार केंद्र में बने, इसके लिए एनएसयूआई कड़ी मेहनत करने को तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details