मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

CM कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों में से एक पता था फर्जी, छापे में हुआ खुलासा

सीएम कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ ने फर्जी पते पर एक कंपनी रजिस्टर्ड कराई थी, जिसका पता सीए राजेंद्र रांका के घर का था, जिसकी सर्चिंग करने के बाद आयकर विभाग की टीम को कुछ नहीं मिला.

प्रवीण कक्कड़ ने दिया था फर्जी पता

By

Published : Apr 8, 2019, 1:41 PM IST

इंदौर। सीएम कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों पर पड़े आयकर विभाग के छापों में एक बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि प्रवीण कक्कड़ ने राजेंद्र रांका के फ्लैट के पते पर एक कंपनी को रजिस्टर्ड कराया था.

आयकर विभाग ने इंदौर में प्रवीण कक्कड़ के 4 ठिकानों पर छापा मारा था, जिसमें विजय नगर स्थित प्रवीण कक्कड़ के मकान, बीसीएम हाइट्स स्थित ऑफिस, बाईपास स्थित जलसा गार्डन, शहनाई रेसीडेंसी स्थित एक फ्लैट शामिल है. कक्कड़ ने सीए राजेन्द्र रांका के शहनाई रेसीडेंसी स्थित फ्लैट के नाम कंपनी रजिस्टर्ड करा रखी थी. राजेंद्र राका एक कंपनी का ऑडिट करने जबलपुर गए हुए थे, तभी आयकर विभाग की टीम उनके फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर घुस गई.

प्रवीण कक्कड़ ने दिया था फर्जी पता

अधिकारियों के दबाव में राजेंद्र रांका जबलपुर से इंदौर आए. आयकर विभाग को सर्चिंग के दौरान पता चला कि ये घर खाली था और यहां कोई कंपनी नहीं थी. राजेन्द्र रांका ने कहा कि वो राजेन्द्र मिगलानी को नहीं जानते हैं. उन्होंने बताया कि उनके प्रवीण कक्कड़ के साथ सोशल रिलेशन हैं, लेकिन किसी भी तरह के बिजनेस रिलेशन नहीं हैं. उनके घर से कुछ नहीं मिलने पर आयोग ने राजेंद्र रांका को बरी कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details