देवास। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी की है, जिसमें कांग्रेस के 12 प्रत्याशियों के नाम घोषित किे गए हैं. कांग्रेस ने देवास-शाजापुर लोकसभा सीट से कबीरपंथी भजन गायक प्रहलाद टिपानिया को चुनावी मैदान में उतारा है.
प्रहलाद टिपानिया हैं देवास शाजापुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी, पद्मश्री पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित - प्रत्याशी
कांग्रेस ने कबीरपंथी गायक प्रहलाद टिपानिया को देवास-शाजापुर से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. टिपानिया को साल 2011 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था.
प्रहलाद टिपानिया का जन्म 7 सितंबर1954 में तराना के पास लुनियाखेड़ी गांव में हुआ था. प्रहलाद सिंह टिपानिया ने अपने जीवन के शुरूआती दौर में एक शिक्षक थे. उस वक्त भी वो भजन मंडली के साथ कबीर भजन गाया करते थे. साल 2011 में उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. बलाई समाज से ताल्लुक टिपानिया कबीरपंथी लोकगीतों के माध्यम से मालवा क्षेत्र में मशहूर हो गए.
प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में भ्रमण करने से ही उसकी मुसीबतें और परेशानियां पता चलती है. वो भी अपने क्षेत्र की परेशानियों को पता कर उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे.