इंदौर। लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव संपन्न कराने कार्य प्रणाली में कई तरह के परिवर्तन किए गए हैं. चुनाव आयोग के निर्देश पर इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय से भी कई व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है. जिनमें मुख्य तौर पर निर्वाचन कार्य में लगने वाले मतदान कर्मियों की राशि के भुगतान और पोस्टल बैलट पेपर को लेकर इस बार नई व्यवस्था लागू की गई है.
भौतिक सत्यापन के बाद मतदान कर्मियों को पोस्टल बैलेट पेपर होगें जारी, राशि के भुगतान के लिए की गई अलग व्यवस्था - इंदौर
चुनाव आयोग के निर्देश पर इंदौर जिला निर्वाचन कार्यालय से भी कई व्यवस्था में किया गया परिवर्तन,निर्वाचन कार्य में लगने वाले मतदान कर्मियों की राशि के भुगतान और पोस्टल बैलट पेपर को लेकर इस बार नई व्यवस्था लागू की गई है.
इंदौर संसदीय सीट पर 19 मई लोकसभा चुनाव होना है. जिसे लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने एक अलग व्यवस्था लागू की है. इसके तहत मतदान के दिन कार्य करने वाले मतदानकर्मियों को पहले ही पोस्टल बैलेट पेपर डाक मतपत्र जारी कर दिए जाएंगे. निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान कर्मियों के भौतिक सत्यापन कर सीधे ही डाक मत पत्र जारी करने की बात कही जा रही है. मतदान कर्मियों का भौतिक सत्यापन कर उन्हें पोस्टल बैलट पेपर जारी कर दिए जाएंगे जिनसे उन्हें मतदान करने में आसानी होगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस बार मतदानकर्मियों के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है. वहीं इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान कर्मियों के भुगतान को लेकर एक नवीन कार्य प्रणाली लागू की गई है जिसमें मतदान कर्मियों से उनके खाते संख्या लेकर उन का सत्यापन कराया जा रहा है. मतदान के पश्चात मतदान कर्मियों की राशि सीधे उनके खातों में भेजने की व्यवस्था निर्वाचन विभाग द्वारा की जा रही है.