विदिशा। लटेरी तहसील में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए पर्याप्त मात्रा में पोषण आहार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. मिड-डे मील के राशन की कमी के चलते बच्चों को तीन महीने में केवल डेढ़ महीने ही भोजन दिया जाता है.
विदिशा: मिड-डे मील योजना की खुली पोल, 3 महीने में मिलता है 1.5 महीने का राशन
कार्यकर्ताओं का कहना है कि 3 महीने में एक बार पूरक पोषण आहार प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाता है, जो डेढ़ महीने में ही खत्म हो जाता है.
देहरी पामा रायपुरा और नादियापुरा आंगनवाड़ी केंद्रों पर 60 से 65 बच्चे मौजूद हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि 3 महीने में एक बार पूरक पोषण आहार प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाता है, जो डेढ़ महीने में ही खत्म हो जाता है. अधिकारियों को इस बात से अवगत कराने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती.
वहीं क्षेत्र की सुपरवाइजर भागवती पंथी इस मामले पर बात करने से बचते नजर आए. युं तो सरकार योजनाएं के नाम पर बड़े-बड़े दांवे करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही नजर आती हैं. अब देखना होगा की प्रशासन मामले पर क्या कार्रवाई करती है.