मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

बिजली पर एमपी की सियासत गर्म, BJYM ने भेजे लालटेन - congress

प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लालेटन भेजे हैं.

राहुल गांधी को कोरियर किया लालटेन

By

Published : Jun 24, 2019, 8:03 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर सियासत जारी है और बीजेपी लगातार कमलनाथ सरकार पर हमले बाल रही है. भारतीय युवा मोर्चा ने बिजली जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लालेटन भेजे हैं.

राहुल गांधी को कोरियर किया लालटेन
भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे का कहना है कि हर जिला इकाई से 3 -3 लालटेन भेजे गए हैं. अभिलाष पांडे ने कहा कि उन्होंने लालटेन इसलिए भेजी है कि जब सीएम कमलनाथ, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और राहुल गांधी सरकारी कामकाज करें और बिजली चले जाए तो कम से कम लालटेन की रोशनी में काम कर सकें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आला नेताओं को और सरकार के मंत्रियों को बिजलाी जाने की वजह से होने वाली दिक्कत का अहसास हो सकेगा.

बिजली कटौती को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लालेटन लेकर प्रदर्शन किया था. शिवराज सिंह ने सरकार पर बंटाधार रिटर्न्स का आरोप लगाते हुए कहा था कि जबसे कांग्रेस सरकार आई है तब से प्रदेश में अंधेरा शुरू जो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details