भोपाल।उज्जैन के महाकाल मंदिर में यूपी के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के पकड़े जाने के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने मंदिर प्रांगण के शुद्धिकरण का ऐलान किया है. इस ऐलान को बीजेपी राजनीतिक पाखंड बता रही है.मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि यह एक पॉलिटिकल पाखंड है. भगवान के दरबार में साधु और शैतान दोनों जाते हैं. कांग्रेस को कम से कम एक जगह को छोड़ देना चाहिए. उनके जाने के बाद अगर हम कहें कि हम जाकर शुद्धिकरण करेंगे तो कैसा होगा. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि सज्जन सिंह वर्मा के कदम का विरोध करने से बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है.
महाकाल मंदिर के शुद्धिकरण को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस ने बीजेपी को बताया दलित विरोधी - भोपाल
उज्जैन के महाकाल मंदिर में यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे के पकड़े जाने के बाद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने मंदिर प्रांगण के शुद्धिकरण का ऐलान किया है. इस ऐलान को बीजेपी राजनीतिक पाखंड बता रही है, वहीं कांग्रेसी बीजेपी को दलित विरोधी बता रही है.
Politics intensifies on Sajjan Verma's temple purification
सज्जन सिंह वर्मा ने आज प्रांगण के प्रवेश द्वार को गंगाजल से धोकर उसके शुद्धिकरण का कार्य किया है. क्योंकि इसी द्वार से ऐसे कुख्यात अपराधी ने मंदिर में राजनीतिक संरक्षण से प्रवेश लिया था और खुद के सरेंडर करने की स्क्रिप्ट लिखी थी. भगवान महाकाल किसी भी पापी को बख्शेंगे नहीं और जिन लोगों ने महाकाल के पवित्र मंदिर में एक दुर्दांत अपराधी के सरेंडर की स्क्रिप्ट में सहयोग व संरक्षण देने का कार्य किया है, ऐसे लोगों को महाकाल कभी माफ नहीं करेंगे.