जबलपुर।शहर में शनिवार और रविवार दो दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. करीब 58 घंटे के इस लॉकडाउन के आदेश का पालन कराने को लेकर शहर की सड़कों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस सख्त चेकिंग करती हुई नजर आई.
जबलपुर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त, बेवजह घूमने वालों पर की कार्रवाई
जबलपुर को शनिवार और रविवार दो दिन के लिए लॉक किया गया है. करीब 58 घंटे के इस लॉकडाउन के आदेश का पालन कराने को लेकर शहर की सड़कों और प्रमुख चौराहों पर पुलिस सख्त चेकिंग करती हुई नजर आई.
इस दौरान नागरिकों के लिए अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियां बंद रखी गईं. वहीं आवश्यक सामानों की होम डिलीवरी की गई. इसके अलावा दूध, दवाई, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियां खुली रखी गई हैं. तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए कलेक्टर भरत यादव ने सभी निजी दोपहिया और चार पहिया वाहनों के अनावश्यक चलाने पर पाबंदी लगाई है. यही वजह है कि पुलिस ने सुबह से ही समझाइश के साथ ही चालानी कार्रवाई की.
गौरतलब है कि शनिवार सुबह सामने आए 14 कोरोना संक्रमितों के चलते जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. जिसके चलते संक्रमित मरीजों का यह आंकड़ा 973 होने के साथ 1000 के करीब पहुंच गया है. ऐसे में 58 घण्टे की लॉक डाउन के बाद भी संक्रमण की रफ्तार नही थमी तो आने वाले दिनों में एक सप्ताह से ज्यादा दिनों के लिए शहर को लॉक किया जा सकता है.