सतना। जिले में पुलिस नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने नयागांव थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए गांजा के पेड़ का जखीरा बरामद किया है. इस मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
पुलिस ने दबिश देकर जब्त किया गांजे का जखीरा, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - hemp smuggler arrested
सतना जिले की नयागांव पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देते हुए गांजा की बड़ी खेप बरामद की है. इस तरह दोनों आरोपियों के पास से कुल 248 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करीब 17 लाख 50 हज़ार रूपये आंकी गई है. मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हो चुका है, वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
![पुलिस ने दबिश देकर जब्त किया गांजे का जखीरा, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार Seized cannabis at different places](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-06:30:43:1596114043-mp-sat-03-ganja-pkg-10025-30072020181917-3007f-1596113357-870.jpg)
पहली कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर हरदुआ गांव में की गई, जहां पुलिस ने कमलेश पटेल के घर के पास लगी बाड़ी में दबिश देते हुए गांजा के 40 हरे पेड़ बरामद किए गए हैं, जिनका वजन 109 किलो 500 ग्राम है और कीमत करीब 7 लाख 70 हजार रुपये बताई जा रही है.इस मामले में आरोपी कमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं दूसरी कार्रवाई खरहा गांव में की गई. जहां कल्लू त्रिपाठी की बाड़ी में दबिश दी गई, पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया. लेकिन उसकी बाड़ी से पुलिस ने गांजा के 231 हरे पेड़ बरामद किए हैं, जिनका वजन 138 किलो 500 ग्राम है और कीमत करीबन 9 लाख 80 हजार रुपये है. जिसके चलते आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.