जबलपुर। जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 2 दिन का लॉकडाउन किया गया. 58 घंटे इस टोटल लॉकडाउन में भी लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया. ऐसे लोगों से पुलिस ने 4 लाख 85 हजार 650 रूपये का जुर्माना वसूला है.
जबलपुर: नियमों का उल्लंघन करने पर मार्च से अब तक वसूला गया 67 लाख का जुर्माना - लॉकडाउन फाइन वसूली जबलपुर
जबलपुर में 2 दिन के लॉकडाउन के दौरान 4783 व्यक्तियों से 4 लाख 85 हजार 650 रूपए का जुर्माना वसूला गया है. वही 10 मार्च से अब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 59 हजार 506 व्यक्तियों से 60 लाख 65 हजार 550 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.
जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने पर 21 मार्च से 26 जुलाई सुबह 6 बजे तक 2194 प्रकरण में 3107 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 188, 269, 270, भा.द.वि. एवं आपदा प्रबंधन एक्ट तथा महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं 10 मार्च से अब तक सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वाले 65506 व्यक्तियों से 66 लाख 59 हजार 550 रूपये का जुर्माना वसूला गया है.
प्रशासन की तमाम सख्ती के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बेवजह सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे हैं, जिससे जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बना हुआ है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.