रीवा। जिले की नईगढ़ी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों का जखीरा बरामद किया है, जिसमें तीन आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है. बरामद हुए माल की कीमत 15 लाख रुपए आंकी जा रही है. पूरे मामले पर मऊगंज थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध होने के कारण एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिए हैं.
कोरेक्स का बड़ा जखीरा जब्त, लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी सस्पेंड - मऊगंज थाना प्रभारी निलंबित
रीवा जिले की नईगढ़ी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपए की 6 पेटी कोरेक्स बरामद की है , साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इस मामले में लापरवाही बरतने पर मऊगंज थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है.
दरअसल, नईगढ़ी थाने की पुलिस ने आज वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो वाहन से 6 पेटी अवैध कफ सिरप बरामद की, आरोपी से पूछताछ करने पर मऊगंज थाना क्षेत्र के एक घर में भारी मात्रा में रखी नशीली अवैध मादक पदार्थों की जानकारी मिली, तब पुलिस की टीम ने मऊगंज थाना क्षेत्र स्थित घर में दबिश दी और वहां से दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए तकरीबन 15 लाख रुपए का माल बरामद किया, जिसमें 59 पेटी अवैध नशीली सिरप सहित एक हजार से ऊपर नशीली कैप्सूल बरामद किए गए.
इस कार्रवाई में लापरवाही बरतने के चलते मऊगंज थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल को निलंबित कर दिया गया है. एसपी राकेश सिंह का कहना है कि, मऊगंज थाना क्षेत्र में इस तरह का अवैध कारोबार लंबे समय से संचालित था, मगर थाना प्रभारी के द्वारा इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई, जिसकी वजह से उन्हें निलंबित किया गया है.