शिवपुरी. जिले की बैराड़ और गोवर्धन थाना पुलिस ने रविवार को पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दोनों थानों की सीमा से लगे डाबरपुरा की बेड़िया बस्ती में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की. वहीं अवैध शराब बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री और लाहन को मौके पर ही नष्ट किया गया.
शिवपुरीः अवैध शराब के ठिकानों पर पुलिस की दबिश, बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त - शिवपुरी अवैध शराब
रविवार को जिले में दो थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बनाने के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई.
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब बेचने वालों पर नकेल कसने के लिए रविवार की शाम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. ग्राम डाबरपुरा मे अवैध शराब का भंडारण एवं बिक्री करने वाले लोगों के विरूध्द कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर 300 लीटर अवैध शराब जब्त की. वहीं एक हजार लीटर लाहन नब्ट कर 5 लोगों पर मामला दर्ज किया गया.
वहीं पुलिस की टीम को आता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने सभी 5 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.