मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

अवैध हथियार बनाने के कारखाने पर पुलिस का छापा, हथियार बरामद - हथियार

धुलकोट थाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने के कारखाने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 देशी कट्टे सहित 4 निर्माणाधीन कट्टे और हथियार बनाने का सामान जब्त किया है.

अवैध हथियार

By

Published : Apr 13, 2019, 2:21 PM IST

खरगोन। जिले में बनने वाले देशी कट्टों की पूरे देश में मांग रहती है. ऐसे में पुलिस ने अपने मुखबिर भी सक्रिय कर रखे हैं. मुखबिर की सूचना पर भगवानपुरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 देशी कट्टे और 4 निर्माणाधीन कट्टे और हथियार बनाने का सामान पकड़ा है.

अवैध हथियार


पुलिस को धुलकोट थाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने का कारखाना पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. बता दें कि खरगोन में बनने वाले देशी कट्टे ओर पिस्टलों की मांग मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र में बड़े पैमाने रहती है. एसपी खरगोन सुनील कुमार पांडे ने बताया कि मुखबिर से भगवानपुरा थाने को सूचना मिली थी कि धुलकोट के खोखरी अम्बा में देशी पिस्टल अवैध रूप से बनाई जा रही है.


भगवानपुरा थाना प्रभारी जीएस सेमलिया ने अपने पुलिसकर्मियों को साथ लेकर दबिश दी. पुलिस ने मौके से 2 सिकलिकरों को पकड़ा, जिसमें नाकसिंह और शेरसिंह से 6 पिस्टल और 4 अधूरे निर्माणाधीन पिस्टल के साथ हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ. इन सामानों को जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details