उज्जैन। शहर के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर 4 जून को 10 बसों में लगी आग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी बस स्टैंड के पास ही झोपड़ी में रहता था. जिसने बसों से बैटरी चुराने के बाद आग लगा दी थी. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
बसों में आगजनी का पुलिस ने किया खुलासा, बैटरी चोर ने लगाई थी आग - Battery thieves burnt buses
उज्जैन शहर के नानाखेड़ा बस स्टैंड पर 4 जून को बसों में लगी आग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ने बसों से बैटरी चुराने के बाद आग लगा दी.
Police disclosed arson in 10 buses parked at bus stand
बता दें कि, पल्लवी परिवहन के मालिक वही हैं, जिन्होंने आरटीओ में मजदूरों को घर छोड़ने के एवज में लगाई गई बसों में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की थी, जिससे ये मामला शुरू से ही संदिग्ध रहा. पुलिस के इस खुलासे पर भी संदेह किया जा रहा है.